Apply Online एजुकेशन लोन योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

Apply Online एजुकेशन लोन योजना ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

एजुकेशन लोन योजना – अधिकतर देखा जाता रहा है की कई प्रतिभाशाली छात्र पैसे न होने के कारण शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते है, देश में इस स्थिति को देखते हुए भारत सरकार ने देश में एजुकेशन लोन योजना को शुरू करने का एलान किया था। इस योजना के अंतर्गत, अब कोई भी छात्र जो पढ़ना चाहता है परन्तु वह पैसो की कमी के कारण नहीं पढ़ पाता हो अब वह छात्र भी अपनी शिक्षा के लिए लोन लेकर अपनी पढ़ाई पूरी कर सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में विस्तार से बताएंगे की कैसे आप  अपनी एजुकेशन के लिए लोन ले सकते है, इसके लिए आपको कही जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योकि आप इस योजना के अंतर्गत अगर लोन लेना चाहते है तो इसके लिए आप घर बैठे-बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। तो चलिए सुरु करते है इससे पहले मै आपको बता दू की अगर आपको हमारे द्वारा दी गइ कोई भी जानकारी पसंद आती है तो कृपया अपने दोस्तों ,मित्रो,परिवार,आदि में इससे शेयर करे ताकि वो भी इन सारी जानकारियों से लाभ प्राप्त कर पाए तो कृपा इस पोस्ट को अपने जानकारों में शेयर करे और एक सच्चे देशभक्त होने का फुर्ज निभाए और दुसरो को भी पढने में मद्दत करे !.....

 तो आइये हम आपको एजुकेशन लोन के बारे में जानकारी देते है..

 एजुकेशन लोन योजना

यदि आप इस योजना के अंतर्गत, भारत में पढ़ाई करने के लिए लोन लेना चाहते है तो आपको इसमें 10 लाख रूपये तक का लोन प्राप्त कर सकता है इसके साथ ही अगर कोई छात्र विदेश में रहकर अपनी पढ़ाई करना चाहता है तो उसके लिए इस योजना के अंतर्गत, 20 लाख रूपये की धनराशि का लोन दिया जाएगा। जिससे वह अपनी शिक्षा सम्पूर्ण रूप से प्राप्त कर सकता है।

जरुरी पात्रता – एजुकेशन लोन योजना
  • यदि आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते है तो आपका भारत का निवासी होना अनिवार्य है तभी आप इस योजना का लाभ उठा सकते है!
  •  इस योजना के लिए आवेदन करने से पहले आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की पहले आपका किसी भी बैंक में पैसा बकाया न हो।
  • इसके साथ ही आपकी आयु 18 से 30 वर्ष के बीच की होनी चाहिए।
  • इसके अलावा, आप केवल मान्यता प्राप्त वेबसाइट से ही इस योजना के लिए आवेदन करके लोन प्राप्त कर सकते है

जरुरी दस्तावेज – एजुकेशन लोन योजना
  • दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • उम्मीदवार/माता-पिता/अभिभावक तथा गारंटर (जो भी लागू हो) का पहचान पत्र (आईडी कार्ड, मतदाता पहचान पत्र या पैन कार्ड)
  • पासपोर्ट अथवा बिजली या टेलीफोन बिल की फोटो कॉपी
  • व्यय के विवरण तथा कोर्स की अवधि
  • कॉलेज/विश्वविद्यालय से प्राप्त प्रमाण-पत्र
  • गारंटर से जुड़े विवरण (जब ऋण की राशि 4 लाख रुपये से अधिक हो)
    ऋणकर्ता/गारंटर की आय का प्रमाण पत्र
  • आवेदन पत्र
  • उत्तीर्ण परीक्षा मार्कशीट
  • प्रवेश प्रमाणपत्र
कहाँ से प्राप्त करें लोन
निम्नलिखित बैंक इस योजना के अंतर्गत आपको बहुत ही आसानी से लोन देते है जैसे की –


  1. बैंक ऑफ इंडिया :                                           www.bankofindia.com
  2. केनरा बैंक :                                                     www.canarabank.com
  3. सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया :                                 www.centralbankofindia.co.in
  4. एचडीएफसी बैंक :                                           www.hdfcbank.com
  5. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया :                                    www.statebankofindia.com
  6. इलाहाबाद बैंक :                                              www.allahabadbank.com
  7. पंजाब नेशनल बैंक :                                         www.pnbindia.in
  8. जम्मू-कश्मीर बैंक :                                          www.jkbank.net
  9. ऐक्सिस बैंक :                                                  www.axisbank.com


इन्हें भी पढ़े

..















No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad