प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट की लिस्ट यानी पीएम आवास योजना लाभार्थी सूची 2018 में आप झारखंड, अरुणांचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, हरयाणा, हिमांचल प्रदेश, जम्मू & कश्मीर, केरल, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, उड़ीसा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान & निकोबार, दादर & नागर हवेली, दमन & दिउ, लक्ष्यद्वीप, पुडुचेरी, आँध्रप्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना का देख सकेंगे।आपको Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY) Gramin (Application Form 2020) करने के लिए लिस्ट देखनी है जो की Housing for All 2022 Scheme के अंदर फेहरिस्त, तालिका यानी list में देखना होगा जो की pmaymis.gov.in पर जाकर कर सकते हैं| यहाँ से आप प्रधान मंत्री आवास योजना शहरी लिस्ट देखिये यानी की लिस्ट में अपना नाम ऑनलाइन चेक कैसे करें जो की आप घर बैठे अपने एंड्राइड मोबाइल से देख सकते हैं:
Pradhan Mantri Awas Yojana List
पीएमएवाई की लास्ट डेट अभी तक तो कोई नहीं है परन्तु इस स्कीम के अंतर्गत आप 2020 तक आवेदन कर सकते हैं| आप इधर से 2011-2012, 2012-2013, 2013-2014, 2014-2015, 2015-2016, 2016-2017 और 2017-2018, 2019-2020 के अनुसार जानकारी देख सकते है। आप बिना किसी मुश्किल के पिछले वर्ष या सभी पुराने लिस्ट ऑनलाइन देख सकते है।
इस स्कीम के अन्तर्गत लाभ यानी लाभ उठाने के लिए आवेदकों के पास खुद का कोई भी घर या निवास नहीं होना चाहिए| साथ ही आवेदक के परिवार से किसी भी सदस्य ने इस योजना में लाभुकों को नहीं लिया होना चाहिए !
प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट Rural/ Urban (pmay) ऑनलाइन कैसे देखें ?
- अपने नाम को सूची में देखने के लिए आपको सबसे पहले iay.nic.in पर जाना होगा| इसके आलावा आप निचे दिए हुए लिंक पर डायरेक्ट जा सकते हैं| – (ग्रामीण)
- अब इधर से आपको rural housing पेज पर ले जाया जाएगा जहाँ से आपको होमपेज पर ले जाया जाएगा|
- यहाँ Reports पर क्लिक करें|
- अब A. Physical Progress Reports विकल्प के नीचे में 6. Registration and sanction details पर क्लिक करें|
अब यहाँ से Pradhan Mantri Awas Yojana के गोले पर क्लिक करें|
- यहाँ से अपना राज्य चुनें जैसे की आप झारखण्ड पर क्लिक कर सकते हैं|
- इधर से झारखण्ड की लिस्ट शो हो जाएगी इसी तरह आप अपने राज्य को चुन सकते हैं जिससे आपके राहजए की लिस्ट भी आ जायेगी
- आप इधर से शहर या गाँव चुनें जैसे राँची है तो उस पर क्लिक करें|
- अपना जिले में आने वाला ब्लॉक चुनें
- यहाँ से आपको अपना ब्लॉक चुनना है
- उदहारण के लिए हमने राँची में बुंडू चुना है
- इसके बाद चुने हुए block में से grampanchayat list आपकी स्क्रीन पर शो हो जाएगी|
- अब यहाँ पर अपना ग्राम पंचायत ढूंढे |
- जैसे ही आपकी ग्राम पंचायत मिल जाए तो उसके सामने दिए हुए Beneficiaries Registered और Houses sanctioned के नीचे संख्या लिखी मिलेगी|
- इस संख्या पर आपको click करना है|
- इसके बाद जिन लोगों का नाम ग्राम पंचायत में प्रधान मंत्री आवास योजना लिस्ट 2019-20 के अंतरगत है उनका नाम Beneficiary Name ऑप्शन के निचे लिखा मिलेगा !
- यहाँ पर आप अपना नाम ढूंढें !
- अगर पीएम आवास योजना लिस्ट में आपका नाम रजिस्टर्ड है तो आपको यहाँ से पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी !
इस योजना में जो लोग आर्थिक रूप से कमज़ोर हैं उनको PMAY ग्रामीण Subsidy लोन भी दिया जा रहा है ताकि वे लोग अपना खुद का घर लेबना सके !
-
PMAY सूची 2020 – ग्रामीण लिस्ट
https://propshop.org.in/mahagun-mywoods.php
ReplyDeleteBook 2/3/4 BHK Luxurious #Apartments with Modern Interior Design & All #Latest Amenities. Swimming Pools, Gym & Multipurpose Hall. Mahagun Mywoods Offer #BestDeals
#MondayMotivation
https://propshop.org.in/supertech-hypernova-mall.php
ReplyDelete#Supertech launched its new age #commercial project Hypernova Mall at #iconic Supernova.
#MotherTeresa
Pradhan Mantri Gramin Awas Yojana Check New June 2020 List
ReplyDelete