भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है ! - HK Dream Po!nt

Welcome

redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है !

Longest Statue of India

गर हम भारत के इतिहास को देखें तो मूर्तियों का भारत देश के निवासियो के साथ शुरुआत से ही लगाव रहा है प्राचीन काल से ही भारत में मूर्तियों को भगवान के रूप में देखा जाता है शायद इसीलिए भारत में मंदिरों की संख्या भी दुनिया मे सबसे ज्यादा है जिनमें मूर्तियों के रूप में भगवान निवास करते हैं लेकिन मूर्तिया सिर्फ भगवान की ही नहीं होती उन इंसानों की भी होती हैं जिन्होंने अपने काम से ऊँचाईया हासिल की हैं उन इंसानों की मूर्तियां भी बनाई गई हैं आज की इस ब्लॉग में हम मूर्तियों की ही बात करने वाले हैं कि भारत की सबसे ऊंची मूर्ति कौन सी है और साथ ही जानेंगे कुछ अन्य मूर्तियों के बारे में जो भारत मे सबसे ऊँची है। तो अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छी लगती है तो कृपा इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे ताकि उन्हें भी इसकी जानकारी प्राप्त हो सके !
statue-of-unity-hindi-min-665x349

सबसे पहले तो आपको बता दें की भारत की दूसरी सबसे ऊंची मूर्ति राम भक्त हनुमान जी की एक विशाल प्रतिमा है जिन्हें वीर अभया अंजनेया स्वामी के नाम से जाना जाता है यह मूर्ति आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में स्थित है जिसकी ऊंचाई 135 फुट है इस मूर्ति की स्थापना 22 जून 2003 में की गई थी।
पर अब वर्तमान  समय में भारत की सबसे ऊंची मूर्ति Statue of Liberty है। इस मूर्ति को बनाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 31 अक्टूबर 2013 को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन पर शुरू करवाया गया था। यह मूर्ति सरदार पटेल की एक विशाल प्रतिमा है जिसकी कुल ऊंचाई 184 मीटर मतलब 597 Fit है और अगर इसके आधार को जोड़ दिया जाए तो इस प्रतिमा की कुल ऊंचाई 790 Fit है।
यह मूर्ति 31 अक्टूबर 2018 को वल्लभभाई पटेल की 143 वी वर्षगाँठ पर बनकर तैयार हो चुकी है जो कि सिर्फ भारत ही नहीं पूरे विश्व की सबसे ऊंची मूर्ति है। सरदार वल्लभभाई की यह विशाल प्रतिमा गुजरात में स्थित सरोवर बांध से 3.2 किलोमीटर की दूरी पर नर्मदा नदी के एक टापू पर स्थित है जिसे साधु बेट के नाम से जाना जाता है।
इस मूर्ति के निर्माण में लगभग 2989 करोड़ रुपए का खर्च आया था जिसे बनाने के लिए 2200 भारतीय मजदूर और लगभग 200 चीनी मजदूरों ने साथ मिलकर ने दिन रात काम किया था। इस मूर्ति की खास बात यह है की इसमें दो लिफ्ट लगी हुई है जिसके जरिये सरदार वल्लभभाई पटेल प्रतिमा की छाती CHEST  तक पहुँचकर सरदार सरोवर बाँध और यहाँ की खूबसूरत वादियों का आनंद लिया जा सकता है। उन्हें देखा जा सकता है !

अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तोकृपा इस पोस्ट को अपने दोस्तों में शेयर करे !


इन्हें भी पढ़े

PlushBrilliantIndianpangolin-size_restricted

 

No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad