आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है और कैसे बनवा सकते हैं ? - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड क्या है और कैसे बनवा सकते हैं ?

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड के बारे में जाने से पहले आपको आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानना होगा, बहुत सारे लोगों को आयुष्मान भारत योजना के बारे में तो पता है लेकिन फिर भी हम आप को संक्षिप्त में बता देते हैं, आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार की सबसे बड़ी हेल्थ स्कीम है इस योजना के तहत भारत के 10 करोड़ परिवारों को ₹500000 सालाना हेल्थ कवरेज देने का उद्देश्य सुनिश्चित किया गया है !

आयुष्मान भारत योजना :- हेल्थ इंश्योरेंस के मामले में दुनिया की सबसे बड़ी योजनाएं इस योजना के तहत सरकार 10 करोड़ गरीब परिवारों को लगभग 50 करोड़ लोग जिस में शामिल है उनको सालाना ₹500000 हेल्थ कवरेज देगी जिससे वह अपना इलाज करवा पाएंगे | यहां पर सबसे बड़ी बात यह आती है कि 10 करोड़ परिवारों का चयन किस प्रकार से किया जाएगा!

आयुष्मान भारत योजना मे पात्रता की जांच :- सरकार ने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट बना दिया है जहां पर जाकर आप अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं और तो और आप अपनी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी जाकर अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं !
https://drive.google.com/open?id=1uu6VnWnNrvd5jWrC0JPUnAKF3Ykmf-7T
आयुष्मान भारत बैनर डाउनलोड करे
आयुष्मान भारत योजना मैं पात्र हैं तो :- आयुष्मान भारत योजना में अगर आप की पात्रता साबित हो जाती है तो आपको इसमें जुड़ने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक विशेष प्रकार का कार्ड भी बनवाना होगा | उस कार्ड का नाम होगा आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अगर आपके पास आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड नहीं होता है तो आपको आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, एक प्रकार से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आपके पास होना अनिवार्य ही है !

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कहां बनेगा :- अगर आप की पात्रता आयुष्मान भारत योजना में साबित हो जाती है तो आप अपना आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या नजदीकी सरकारी अस्पताल से बनवा पाएंगे , आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड अगर आप कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से बनाते हैं तो उसके लिए आपको ₹30 का भुगतान करना होगा , अगर आप अस्पताल की मदद से आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाते हैं तो आपको या फ्री में मिलेगा !


आयुष्मान भारत योजना के लिए क्यों चुना गया कॉमन सर्विस सेंटर को :- आपको हम बता देते हैं कि भारत के ग्रामीण इलाकों में कॉमन सर्विस सेंटर की पहुंचसबसे ज्यादा है , कॉमन सर्विस सेंटर का नेटवर्क पूरे भारत में बहुत ही विशाल है, और इसकी बदौलत किसी भी योजना को ग्रामीण लेवल पर लॉन्च करना काफी आसान हो जाता है, कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को भी इस योजना से लाभ मिलेगा उन्हें हर आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनाने पर रुपए 30 का कमीशन दिया जाएगा !

आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाने में रखे इस बात का ध्यान :- अगर आप आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर की मदद से बनवाते हैं तो आपको प्रति कार्ड कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को ₹30 दोगे, उदाहरण :- अगर आपके परिवार में पांच व्यक्ति है तो आपको पांचों व्यक्ति का आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड बनवाना होगा , पांच व्यक्ति का कार्ड बनवाने के लिए आपको ₹150 देने होंगे जिसके बदौलत आपको 25 लाख का बीमा कवरेज प्रदान किया जाएगा !

 किन किन बीमारियों का होगा इलाज मुफ्त में आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत:- अभी क्या कर सबसे बड़े सवाल की बात करें तो लोगों के मन में यही चल रहा है कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कौन सी बीमारी का मुफ्त में इलाज होगा, बता देते हैं कि इस योजना में लगभग 1300 बीमारियों को शामिल किया गया है, जिसमें से कुछ का नाम हम आपको बता देते हैं ; बीमारी:- लिवर, किडनी, कैंसर, दिल की बीमारी, डायबिटीज इत्यादि !

आयुष्मान भारत योजना के लिए प्रधानमंत्री जी स्वयं भेज रहे हैं लेटर:- आयुष्मान भारत योजना के सभी लाभार्थियों के लिए प्रधानमंत्री जी खुद को एक लेटर भेज रहे हैं इसमें qr-code दिया गया है क्यू आर कोड होने से अस्पताल में आपकी पहचान आसानी से सुनिश्चित की जा सकती है, सभी लाभार्थियों का क्यूआर कोड अलग अलग होगा | इसकी बाद अस्पताल में आपकी पहचान होने के बाद लाभार्थी परिवार को आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड दीया जाएगा , आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड आपको काफी ज्यादा रखना पड़ेगा !


source

  👇👇👇👇 इसे भी पढ़े 👇👇👇👇

 SSC GD कांस्टेबल 2018 परीक्षा तिथि, रिक्तियां, पात्रता मानदंड, परीक्षा पैटर्न, सिलेबस, और कट-ऑफ सभी जानकारी अभी जाने

  TOP- 10 भारत के सबसे अमीर आदमी, India's Richest Man

 

किडनी को रखना है स्वस्थ तो करें इन जड़ी - बूटियों का सेवन Keep Kidney Healthy Then Take These Herbs Consumption

 




 






 









Thanks For Coming
Harish Kr. Pramanik





No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad