CSC से आयुष्मान भारत का काम स्टार्ट हो चुका है जिसमें CSC संचालक अब अपने CSC पोर्टल की से गोल्डन कार्ड बनाने का काम शुरू कर सकते हैं और अच्छी कमाई कर सकते हैं !
कैसे बनाया जाएगा Ayushman Bharat Golden Card :- CSC संचालकों को ही अभी अथॉरिटी दी गई है और जिन किसी के भी पास CSC की ID मौजूद है वह इसका काम कर सकते हैं, अगर आप भी एक CSC के VLE है तो आप भी बना पाएंगे Ayushman Bharat Golden Card
यह है पूरा प्रोसेस
- सबसे पहले आपको इस आधिकारिक वेबसाइट Pmjay csc पर जाना होगा
- CSC की आईडी से आपको लॉग इन करना होगा, अगर आपका STATE मैप हो चुका है तब ही लोगिन हो पाएगी
- इन करने के बाद आप अपने राज्य के किसी भी व्यक्ति की पात्रता की जांच कर पाएंगे और उसके बाद उनका आवेदन कर पाएंगे
यहां पर आपको, नीचे दिखाई गई ऑप्शन दिखाई देगी …
सबसे ऊपर के SEARCH BENEFICIARY OPTION में जाकर आप लोगों की पात्रता की जांच, उनके मोबाइल नंबर, राशन कार्ड नंबर इत्यादि के द्वारा जाच कर पाएंगे !जैसा कि यहां पर दिखाया गया है :-
अगर BENEFICIARY की डिटेल मौजूद होती है तो आप उनका आवेदन करके Ayushman Bharat Golden Card बना पाएंगे
जब आपको BENEFICIARY की जानकारी दिखाई देती है वहां पर आपको एक ऑप्शन मिलता है BENEFICIARY DOCUMENT UPLOAD करने का यहां पर आपको BENEFICIARY जानकारी देनी होती है जैसा कि दिखाया गया है
जानकारी देने के बाद आपको SUBMIT के बटन पर प्रेस करना होता है, और आपको BENEFICIARY की पुष्टि करें उनके आधार कार्ड और उनकी बायोमेट्रिक के जरिए करानी होती है, आपका काम यहां पर समाप्त नहीं होता है, आपके द्वारा रजिस्टर्ड किए गए व्यक्ति की डिटेल को आयुष्मान भारत स्कीम के द्वारा वेरीफाई किया जाता है |
तब तक आप में STATUS ; UNDER PROCESS दिखाता है, जैसा कि यहां पर देख पा रहे है
गोल्डन कार्ड बनेगा या नहीं यह बात STATUS पे आधारित है , अगर उनका स्टेटस APPROVED आ जाता है तो आपका गोल्डन कार्ड बन गया है औरSHA में होगा तो आपका कार्ड बनने में समय लग सकता है !Approved वाले सेक्शन में आपको Approved बेनेफिशरी की डिटेल मिल जाएगी और वहां पर आपको प्रिंट कार्ड का ऑप्शन मिलेगा , जहां से आप गोल्डन कार्ड को प्रिंट कर पाओगे जैसा कि यहां पर दिखाया गया है |
No comments:
Post a Comment
Thanks