आयुष्मान भारत भर्ती शुरू हो चुकी है, कैसे होगा आवेदन, कहां से करना है अप्लाई यहा से जाने ? - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

आयुष्मान भारत भर्ती शुरू हो चुकी है, कैसे होगा आवेदन, कहां से करना है अप्लाई यहा से जाने ?

युष्मान भारत भर्ती :- आयुष्मान भारत भर्ती को लेकर लोगों को लग रहा था इसके पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन किया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं है,( हर राज्य का कार्य करने का तरीका अलग है और दिनांक भी अलग अलग है) आयुष्मान भारत भर्ती की आवेदन स्टार्ट हो चुकी है और बहुत सारे लोग आयुष्मान भारत मित्र भी बन चुके हैं तो जल्द से जल्द आप भी आवेदन कर दे और आयुष्मान मित्र बन कर अपनी सेवा प्रदान करे !
 
कैसे होगा आयुष्मान भारत भर्ती:- बता देते हैं कि आयुष्मान भारत भर्ती ऑफलाइन ही की जाएगी इसके लिए अब तक ऑनलाइन कोई लिंक नहीं दिया गया है जहां से आयुष्मान भारत भर्ती की जा सके, आयुष्मान भारत भर्ती बहुत सारे पदों पर होनी हैं जिसमें से आयुष्मान मित्र की भर्ती की जाएगी आयुष्मान भारत यंग प्रोफेशनल सीधी भर्ती होनी है !

 

आयुष्मान भारत बैनर डाउनलोड करेने के लिए CLICK HERE पर जाए
https://drive.google.com/open?id=1uu6VnWnNrvd5jWrC0JPUnAKF3Ykmf-7T

आयुष्मान भारत भर्ती के लिए कैसे करना होगा आवेदन :- हम आपको बता देते हैं कि आयुष्मान भारत भर्ती के लिए अपने जिले के CMO ऑफिस विजिट कर सकते हैं, और वहां से आपको आयुष्मान भारत भर्ती का आवेदन फॉर्म दिया जाएगा, और अगर आप यही से फ्रॉम को डाउनलोड करना चाहते है तो डाउनलोड  आप्शन पर क्लिक कर के भी आप फ्रॉम को डाउनलोड कर सकते है  DOWNLOAD , इस फॉर्म को आपको भरना होगा, फॉर्म में जो जानकारी आपसे मांगी जाती है वह आप को ध्यानपूर्वक देनी होगी, और फार्म को अपने CMO कार्यालय मे जमा कराना होगा !


आपके जिले में आयुष्मान भारत भर्ती हो रही है या नहीं कैसे जाने :-
आप भी अगर आयुष्मान भारत भर्ती के तहत एक सरकारी जॉब पाना चाहते हैं तो यह सुनिश्चित करना सबसे बड़ी बात है, क्या आपके जिले में अभी आयुष्मान भारत भर्ती हो रही है या नहीं, इस बात की जानकारी आप अपने जिले के CMO ऑफिस मैं भी जाकर ले सकते हैं और आप इसकी जानकारी अपने जिले के ऑफिशियल वेबसाइट में भी जा कर ले सकते हैंहम आपको निचे वेबसाइट का लिंक प्रदान कर देंगे आप वहा से सीधे पहुच जायेंगे !


नोट : आयुष्मान भारत भर्ती शुरू हो चुकी, भर्ती जिला स्तर पर बहुत सारे राज्यों में हो रही है और बहुत सारे राज्यों में होने वाली है ब्लॉक स्तर पर भी आयुष्मान भारत भर्ती का काम चालू हो चुका है !

  कैसे पता करे की हमारे जिले का ऑफिसियल वेबसाइट कौन सा है :- यह पता करने के लिए एक आसान सा तरीका है आपके जिले का जो भी नाम है उस नाम के आगे आपको .nic.in जोड़ना होगा,
उदाहरण के लिए मान लेते हैं आपके जिले का नाम Jharkhand है, तो आपके जिले का ऑफिसियल वेबसाइट होगा  👉 Jharkhand.nic.in 
 झारखण्ड सरकार का लिंक :- http://www.jharkhand.gov.in/
आयुष्मान भारत भर्ती के पद :- आयुष्मान भारत योजना के लिए आयुष्मान भारत भर्ती होनी है जिनमें कुछ पद सुनिश्चित किए गए हैं, जैसे कि आयुष्मान भारत मित्र, आयुष्मान यंग प्रोफेशनल और भी अन्य | हर राज्य के हर जिले में अलग अलग पदों पर भर्ती कराई जानी है, इसकी उचित जानकारी आपको अपने जिले के CMO ऑफिस से ही मिले, और आप वहां से जानकारी लेकर अपने क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी से अपने पद के लिए आवेदन कर सकते हैं !

इन्हें भी पढ़े






No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad