किडनी को रखना है स्वस्थ तो करें इन जड़ी - बूटियों का सेवन Keep Kidney Healthy Then Take These Herbs Consumption - HK Dream Po!nt

Welcome

redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
redlove
WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

किडनी को रखना है स्वस्थ तो करें इन जड़ी - बूटियों का सेवन Keep Kidney Healthy Then Take These Herbs Consumption

किडनी को रखना है स्वस्थ तो करें इन जड़ी-बूटियों का सेवन

जड़ी बूटी से इलाज : भागदौड़ भरी जिंदगी में गलत खान-पान के कारण किडनी से संबधित समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। किडनी शरीर का खास हिस्सा है, जो शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकालने में मदद करती है और शरीर को रोगों से बचाती है। इसलिए इसे स्वस्थ रखना बहुत जरूरी है। अगर आप चाहते हैं आपकी किडनी सही तरीके से काम करें तो दिन में अधिक से अधिक पानी पीएं और कुछ जड़ी बूटियों को अपनी डाइट में शामिल करें। इन जड़ी बूटियों से किडनी स्टोन, किडनी कैंसर और किडनी से संबंधित समस्या से बचा जा सकता है। आज हम आपको ऐसी जड़ी बूटियों को बारे में बताएंगे, जिसे इस्तेमाल करके आप अपनी किडनी को स्वस्थ रख सकते हैं। तो इस पोस्ट को सुरु से अंत तक पढ़ते रहे !

1. अजमोद हर्ब 

 12_18_593325070aj-ll

इसमें लूटेओलिन एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जो शरीर से विषैले पदार्थ फ्री रेडिकल्स को बाहर निकाल कर किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करता है। अजमोद में विटामिन ए और सी भी भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं।

 2. धतूरे की जड़12_20_116697070datura-ll

 किडनी को मजबूत करने में धतूरे की जड़ काफी मददगार है। यह रक्त शुद्धिकरण करने में भी मदद करती है। इसके सेवन से शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले एसिड और विषैले पदार्थ बाहर निकलते हैं। यह पिट्यूटरी ग्रंथि से प्रोटीन को बाहर निकाल कर हार्मोन में संतुलन बनाएं रखती है।

3. अमरबेल हर्ब 12_23_465597070am-ll

अमरबेल पौधे के फूल रक्त की शुद्धिकरण में मदद करते हैं। यह किडनी के अलावा लीवर को भी स्वस्थ रखता है।

4. करौंदा जड़ी बूटी

12_26_288777070kr-ll
यह बहुत फायदे की जड़ी बूटी है। इसमें मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंट किडनी से यूरिक एसिड को बाहर निकालने में मदद करता है। इसमें यूरिया निकालने की क्षमता होती है।

5. सिंहपर्णी की जड़
12_29_257349070si-ll
यह लीवर और किडनी से विषैले पदार्थों को बाहर निकाल कर उनकी कार्य करने की क्षमता को बढ़ाती है। यह भी रक्त शुद्धिकरण में मदद करता है।

6. मंजिष्ठा हर्ब
 12_30_572445070mn-ll
इसे आयुर्वेद में बहुत अच्छा माना गया है। यह किडनी के अलावा रक्त से भी विषैले पदार्थों को बाहर निकाल कर शुद्ध करता है।

7. गोल्डनरॉड
 12_33_126993070gol-ll
गोल्डनरॉड के सेवन से किडनी में मौजूद विषैले पदार्थ बाहर निकलते है और यह किडनी को मजबूत रखने में मदद करता है।

8. गुडूची
12_35_148629070guduchi-650x433-ll
किडनी को स्वस्थ रखने में यह बहुत कारगार उपाय है। गुडूची रक्त में होने वाले विषैले पदार्थों को बाहर निकालता है इसलिए इसका सेवन धूम्रपान और शराब पीने वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होता है।

  👍 इस विषय के बारे में आप अपने दोस्तों को जरुर बताये और Social Media पर भी जरुर Share करे जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके के बारे जानकारी प्राप्त हो सके !

हमारी पोस्ट में आपको कोई परेशानी है या आप इसके बारे में और कोई जानकारी चाहते है तो Comment Box में Comment करके हमसे पुछ सकते है, हम आपकी परेशानी  का समाधान  करेंगे, हमे आपकी परेशानी दूर करने में ख़ुशी होगी !

✋अगर आप हमारी Website के Latest Update पाना चाहते है तो आपको हमारी Website को SUBSCRIBE जरुर करे !
फिर मिलेंगे आपसे कुछ ऐसे ही New Article के साथ तब तक के लिए अलविदा आपका दिन मंगलमय हो *जय हिन्द,*जय भारत,*जय झारखण्ड*
source
                                              👇👇👇👇 इसे भी पढ़े 👇👇👇👇


 
 

 
hyj
 

1 comment:

  1. blank
    Anonymous2:19 AM

    We are urgently in need of Kidney donors with the sum of $500,000.00 USD,(3 crore) All donors are to reply via Email: healthc976@gmail.com
    Call or whatsapp +91 9945317569

    ReplyDelete

Thanks

Post Top Ad