भारत के सबसे खतरनाक हथियार जो किसी भी देश को हथियार के मामले में पीछे छोड़ सकती है ! आप भी जाने भारत के सबसे खरतनाक 10 हथियार के बारे में, - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

भारत के सबसे खतरनाक हथियार जो किसी भी देश को हथियार के मामले में पीछे छोड़ सकती है ! आप भी जाने भारत के सबसे खरतनाक 10 हथियार के बारे में,




रूस ने 'GIRKON' नाम की एक नई मिसाइल तैयार की है. इस हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल की रफ्तार लगभग 7500 किमी. प्रति घंटा है. इसे 2022 तक रूस की सेना में शामिल किया जाएगा. भारत में भी ऐसी कई मिसाइलें हैं जो दुश्मनों के छक्के छुड़ाने के काफी हैं. ब्रहमोस मिसाइल
Image result for मिसाइल इंडिया
  •  1. इस मिसाइल को संयुक्त रूप से भारत और रूस ने मिल कर विकसित किया है. 2. ये मिसाइल भारत का सबसे खतरनाक हथियार है. 3. 4 टन भारी इस मिसाइल की मारक क्षमता, भारत की सभी मिसाइलों में सबसे ज्यादा है. 4. हर साल 100 से ज्यादा ब्रहमोस मिसाइल का निर्माण किया जाता है!
  •  अग्नि-5 मिसाइल 1. इसकी मारक क्षमता 5 हजार किलोमीटर से अधिक है. 2. ये सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है. 3. अग्नि-5 मिसाइल परमाणु हथियारों से लैस होकर 1.5 टन की सामग्री ले जाने में सक्षम है!
  •   K-4 मिसाइल 1. ये पनडुब्बी के लिए निर्मित मिसाइल है. 2. इसे पानी से सतह पर दागा जा सकता है. 3. इसकी मारक क्षमता 3 हजार किमी है. 4. ये 3 टन तक का परमाणु भी सह सकती है!
  • Image result for INDIA 
  • बराक-8 मिसाइल 1. ये सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल है. 2. इस मिसाइल का विकास भारत ने इस्राइल के साथ मिलकर किया है. 3. बराक-8 मिसाइल की मारक क्षमता 70 से 90 किमी है. 4. 3 टन भारी ये मिसाइल 70 किलोग्राम का भार लेने में सक्षम है!
  • पृथ्वी-3 मिसाइल 1. पृथ्वी मिसाइल, सतह से सतह पर वार करने वाली मिसाइल है. 2. ये कम मारक क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल, भारत में DRDO ने विकसिक की है. 3. ये मिसाइल 500 किलोग्राम तक का परमाणु भार लेने में सक्षम है. 4. इसकी मारक क्षमता 600 किमी है!निर्भय मिसाइल 1. निर्भय मिसाइल, देश में निर्मित और विकसित लंबी दूरी की क्षमता वाली सबसोनिक क्रूज मिसाइल है. 2. ठोस रॉकेट मोटर बूस्टर से लैस निर्भय मिसाइल में टबरेफैन इंजन लगा है. 3. इसकी मारक क्षमता एक हजार किमी है. 4. सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल को हर मौसम में दागा जा सकता है. 5. ये कम दाम में निर्मित मिसाइल है!
  • शौर्य मिसाइल 1. इस मिसाइल को आसानी से लंबे समय तक स्टोर करके रखा जा सकाता है, साथ ही ट्रांसपोर्ट किया जा सकता है. 2. शौर्य अपने साथ एक टन वजनी परमाणु और युद्ध की सामग्री को 750 किलोमीटर से अधिक दूरी तक ले जा सकता है. 3. इस मिसाइल को पानी के अंदर से भी उतनी ही आसानी से दागा जा सकता है, जितना भूमि के अंदर से. 5. ये सूपरसोनिक मिसाइल भारत में DRDO ने विकसित की है. 6. इसकी मारक क्षमता 750 से 1900 किमी है!

  •  नाग मिसाइल 1. नाग मिसाइल का वजन 42 किलोग्राम होता है. 2. ये मिसाइल 8 किलोग्राम विस्फोटक के साथ 4-5 किमी की दूरी तक अपने लक्ष्य को ध्वस्त कर सकती है. 3. हमले के समय इसकी गति 230 मीटर प्रति सैकंड होती है. 4. इसकी सबसे बड़ी खासियत ये है कि दागे जाने के पहले सैकंड के बाद इसमें से धुआं नहीं निकलता. जिसके कारण इसके दागे जाने के स्थान के बारे में दुश्मन को पता नहीं चल पाता!

  •  आकाश मिसाइल 1. ज़मीन से आसमान में मार करने वाली आकाश मिसाइल, 25 किमी तक आसमान से आते ख़तरे को पल भर में ख़त्म कर सकती है. 2. आकाश बेशक छोटी रेंज की सुपरसोनिक मिसाइल है लेकिन ये एक साथ अलग-अलग दिशा से आते कई दुश्मनों का खात्मा कर सकती है. 3. आकाश में लगा महज़ एक रडार आसमान में छिपे 64 दुश्मनों को खोज सकता है. 4. आकाश मिसाइल किसी भी तरह के मौसम में कारगर साबित होती है. 5. इसे भी DRDO ने भारत में विकसित किया है!

  •  अस्त्रा मिसाइल 1.अस्त्रा मिसाइल आंखों की दृश्य क्षमता से बाहर(Beyond visual range) मौजूद, दुश्मन के ठिकानों पर प्राणघातक वार करने में सक्षम है. 2. अस्त्रा को किसी भी ऊंचाई और रेंज से दुश्मन के ठिकानों पर छोड़ा जा सकता है. 3. कम दूरी में 20 किमी तक और ज्यादा दूरी में 80 तक, इसे शत्रु पर सीधे हमला करने में महारत हासिल है. 4. इसे DRDO ने भारत में ही विकसित किया है!
सभी हथियार के चित्र दिए गए है !👇👇👇👇👇
 PHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलेंPHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलेंPHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलें


PHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलेंPHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलेंPHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलें
PHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलेंPHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलेंPHOTOS: ये हैं भारत की 10 सबसे शक्तिशाली मिसाइलें

1 comment:

Thanks

Post Top Ad