SSC GD परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ अति आवश्यक प्रश्न - 2018 - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

SSC GD परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ अति आवश्यक प्रश्न - 2018

SSC GD परीक्षा में पूछे जाने वाले कुछ अति आवश्यक  प्रश्न
 

1. थमार्र्मीटर् मे चमकने वाला पदार्थ क्या है !
उत्तर - पारा

  2. बिजली के हीटर मे किस धातू का तार होता है ?
उत्तर - नाइक्रोम का तार

3. कौन - सा पदार्थ पानी मे जलता है ?
उत्तर - सोडियम

4. पत्तियो का रंग हरा क्यो होत है ?
उत्तर - क्लोरोफिल के कारण

5. पीने के पानी मे कौन - सी गैस मिलाते है ?
उत्तर - क्लोरिन

6. बिजली के बल्ब मे कौन सी गैस भरी होती है
उत्तर - आर्गन

7. पानी किस गैस से मिलकर बनता है ?
उत्तर - हाइड्रोजन और आक्सीजन

8. कौन सी गैस सूधने पर आदमी ह्सने लगता है ?

उत्तर - नाइट्र्स आक्साइड

9. किस ग्रह को रेड स्टार (लाल तारा) कहते है ?
उत्तर - मंगल ग्रह

10. किस ग्रह को इवनिग स्टार (शाम का तारा कहते है ?
उत्तर - शुक्र ग्रह

11. मनुष्य के शरीर मे कुल कितनी हडियॉ होती है ?
उत्तर - (206)

12. आग मे कौन सा पदर्थ नही जलता है ?

- एसबेस्ट्स

13. "बर्फ पानी मे क्यो तैरता है ?

उत्तर - इसका सापेछित गुरुत्व पानी के गुरुत्व से कम है

14. मनुष्य के ऑसू मे क्या पाया जाता है ?
उत्तर - सोडीयम क्लोराइड 

15. सबसे जहरीला पदार्थ कौन से होता है ?
उत्तर - रेडियम

16. किन - किन धातुओ को मिलाकर पीतक बनाते है ?

उत्तर - तांबा व जस्ता

17. सबसे कठोर अधातु कौन सी होती है ?
उत्तर - हीरा

18. कौन - सी गैस हवा मे जलती है ?
उत्तर - कार्बन मोनिऑक्साइड

19. वायुमण्डल मे कौन - सी गैस नही है ?
उत्तर - क्लोरीन

20. किन - किन धातुओ को मिलाकर चुम्बक बनता है? 
उत्तर - अल्यूमिनियम व निकल 

21. कौन सा पदार्थ जो केवल हमारे देश मे पाया जाता है ?

उत्तर - अभ्रक

22. घडी के अन्दर रात मे चमकने वाला पदार्थ क्या है !
उत्तर - रेडियम.



  👇👇👇👇 इसे भी पढ़े 👇👇👇👇

 
 
 

 

No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad