SSC GD निकालना है तो इन सवालों को जरुर पढ़े बहुत फायदा मिलेगा - - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

SSC GD निकालना है तो इन सवालों को जरुर पढ़े बहुत फायदा मिलेगा -



1.हाल ही में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
 उतर - केशरीनाथ त्रिपाठी को

2.हाल ही में शहरी विकास सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उतर - दुर्गा शंकर मिश्रा

3.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा पुरस्कार से किसे सम्मानितकिया गया है ?
उतर - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

4.हाल ही में ‘कार्नेगी पुरस्कार’ से किसे सम्मानित किया गया है ?
उतर - विप्रो के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी

5.हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन का ख़िताब किसने जीता है ?
उतर - स्टार शटलर किदाम्बी श्रीकांत (भारत)

6.हाल ही में ट्रेडिशनल सान जुआन उत्सव कहाँ पर मनाया जा रहा है ?
उतर - स्पेन में

7 वह देश जिसके नागरिक सर्वाधिक विदेशी नागरिकता प्राप्त करतें हैं?
उत्तर - भारत

8 वर्ष 2019 के लिए यूनेस्को द्वारा वर्ल्ड बुक कैपिटल घोषित किया गया है?
उत्तर - शारजाह (संयुक्त अरब अमीरात)

9 भारत के नये मुख्य चुनाव आयुक्त बनाये गये हैं?
उत्तर -  अचलकुमार ज्योति

10 अब्दुल कलाम प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय स्थित है?
उत्तर -  लखनऊ

11 देश का प्रथम "भारतीय कौशल संस्थान "स्थापित किया गया है?
उत्तर -  कानपुर

12 "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" प्रारंभ किया गया था?
उत्तर - 15 जुलाई 2015

13 हाल के डोंगलांग (डोका ला) विवाद का संबंध है?
उत्तर - भारत - चीन - भूटान

14 "माई लाइफ इन पब्लिक सर्विस " किसकी रचना है?
उत्तर - वाई.वी.रेड्डी (पूर्व आरबीआई गवर्नर )

No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad