भारतीय रेलवे हमेशा से ही भारतीय परिवहन का खास हिस्सा रही है। इसकी पहुंच देश के कोने कोने तक है। यात्रा के लिए सड़क परिवहन के बाद रेलवे ही सबसे आसान और सस्ता साधन है। सड़क परिवहन की पहुंच देश के दूरस्थ भागों तक है। हालांकि रेल के मुकाबले सड़क से यात्रा करने में कहीं अधिक समय बचता है। भारतीय रेलवे रोजाना लगभग 16 लाख यात्रियों को और 1 लाख टन भार ढोती है। यह विश्व का व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क है और इसके पास 1.6 लाख कर्मचारी हैं। भारत में रेलवे नेटवर्क को सुविधापूर्ण संचालन हेतु 17 क्षेत्रीय जोन में बांटा गया है। प्रशासनिक सुविधा के लिए इनके उप जोन बनाए गए हैं। आज भारतीय रेलवे नेटवर्क के पास उच्च तकनीक है जिससे यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य पेसेंजर रेल के साथ एक्सप्रेस ट्रेन और सुपर एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। भारतीय रेलवे द्वारा विकसित आरक्षण प्रणाली के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी सीट आरक्षित करवा सकता है। आॅनलाइन टिकट, इलेक्ट्रानिक टिकट जैसी कई सुविधाएं भारतीय रेलवे की वेब साइट पर उपलब्ध हैं। एक सबसे बेहतरीन सुविधा जो लागू की गई है वो तत्काल कोटे की है, जिसमें भारतीय रेलवे की आरक्षण प्रणाली में कम समय में भी टिकट आसानी से बुक हो जाती है।
THANKS FOR READING
No comments:
Post a Comment
Thanks