भारतीय रेलवे - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

भारतीय रेलवे


भारतीय रेलवे हमेशा से ही भारतीय परिवहन का खास हिस्सा रही है। इसकी पहुंच देश के कोने कोने तक है। यात्रा के लिए सड़क परिवहन के बाद रेलवे ही सबसे आसान और सस्ता साधन है। सड़क परिवहन की पहुंच देश के दूरस्थ भागों तक है। हालांकि रेल के मुकाबले सड़क से यात्रा करने में कहीं अधिक समय बचता है। भारतीय रेलवे रोजाना लगभग 16 लाख यात्रियों को और 1 लाख टन भार ढोती है। यह विश्व का व्यस्ततम रेलवे नेटवर्क है और इसके पास 1.6 लाख कर्मचारी हैं। भारत में रेलवे नेटवर्क को सुविधापूर्ण संचालन हेतु 17 क्षेत्रीय जोन में बांटा गया है। प्रशासनिक सुविधा के लिए इनके उप जोन बनाए गए हैं। आज भारतीय रेलवे नेटवर्क के पास उच्च तकनीक है जिससे यात्रियों की सुविधा के लिए सामान्य पेसेंजर रेल के साथ एक्सप्रेस ट्रेन और सुपर एक्सप्रेस ट्रेन भी चलाई जा रही हैं। भारतीय रेलवे द्वारा विकसित आरक्षण प्रणाली के द्वारा कोई भी व्यक्ति आसानी से अपनी सीट आरक्षित करवा सकता है। आॅनलाइन टिकट, इलेक्ट्रानिक टिकट जैसी कई सुविधाएं भारतीय रेलवे की वेब साइट पर उपलब्ध हैं। एक सबसे बेहतरीन सुविधा जो लागू की गई है वो तत्काल कोटे की है, जिसमें भारतीय रेलवे की आरक्षण प्रणाली में कम समय में भी टिकट आसानी से बुक हो जाती है।
                                                                                            THANKS FOR READING

No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad