पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट का एक नया ताकतवर चेहरा उभर कर आया है जिसने भारतीय क्रिकेट की अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में क्षमता पर सवाल खड़ा करने वाले आलोचकों को जवाब दिया है। भारतीय क्रिकेट का यह नया युग सन् 2003 के वल्र्ड कप फायनल में पहुंचने के साथ हुआ। इस टूर्नामेंट में आॅस्ट्रेलिया से दो मैच हारने के बाद भारत में क्रिकेट वल्र्ड कप जीतने का सपना पूरा करने की शिद्दत और बढ़ गई। जल्दी ही M.S DHONI जैसे खिलाडि़यों के टीम सेे जुड़ने से भारतीय क्रिकेट की ताकत और बढ़ गई। युवा क्रिकेटरों की लगातार होती जीतों से भारतीय क्रिकेट टीम के प्रति पूरी दुनिया में प्रेम बढ़ता गया। सन् 2007 में टी20 क्रिकेट वल्र्ड कप के आयोजन से भारत में क्रिकेट का दीवानापन चरम पर पहुंच गया। क्रिकेट प्रशंसकों की नजर हमेशा टीम के स्कोर पर होती थी। भारतीय टीम के लगातार मैच जीतने से और क्रिकेट वल्र्ड कप के फायनल में पहुंचने से लोगों का
खेल के लिए जुनून अभूतपूर्व स्तर पर पहुंच गया। भारत ने पाकिस्तान को फायनल में हराया और पहला T20 वल्र्ड कप विजेता बना। T20 वल्र्ड कप की जीत ने यह उम्मीद जगाई कि भारत क्रिकेट की दुनिया का सिरमौर बनेगा। इसके बाद हुई भारत-आॅस्ट्रेलिया सीरीज में लोग टीवी से चिपके रहे और भारत की हर जीत का जश्न मनाया गया। इनके बीच का पहला मैच बारिश में धुल गया, दूसरा और तीसरा मैच आॅस्ट्रेलिया ने जीता। चैथे मैच में भारत ने मेजबान को हराया। पांचवा और छठा हारने के बाद भारत ने सीरीज जीतने के सारे अवसर गंवा दिये। सातवें मैच में भारत ने जीतकर लाज बचाई। इस सीरीज के बाद भारत-आॅस्ट्रेलिया के बीच एक T20 मैच अभी बाकी था। इसमें भारत ने आसानी से आॅस्ट्रेलिया को सात विकेट से हराया और साबित किया कि T20 वल्र्ड कप की जीत कोई इत्तेफाक नहीं थी। सन् 2011 में भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश की संयुक्त मेजबानी में क्रिकेट वल्र्ड कप का आयोजन किया गया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हुए क्रिकेट वल्र्ड कप फायनल में भारत ने श्रीलंका को छह विकेट से हरा कर ट्राॅफी पर कब्जा किया। पूरा देश इस जीत का जश्न मनाने सड़कों पर निकल आया। क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर ने 16 नवंबर 2013 को अपना आखरी मैच मुंबई में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला। इस दिन ही उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने की भी घोषणा हुई।
THANKS FOR READING
No comments:
Post a Comment
Thanks