पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाये How To Make Pen Drive Password Protected हिंदी में - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाये How To Make Pen Drive Password Protected हिंदी में

 How To Make Pen Drive Password Protected पेन ड्राइव में पासवर्ड कैसे लगाये बहुत ही आसान है!

Pandrive
 नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में दोस्तों क्या आपको पता है की आपकी पेन ड्राइव को पासवर्ड प्रोक्टेक्टेड कैसे करे अगर नहीं तो मैं आज आपको बताऊंगा की आप बिना किसी सॉफ्टवेयर के अपनी पेन ड्राइव को कैसे सुरक्षित कर सकते है बस आपको कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करना होगा।  जिनको फॉलो करने के बाद आप अपनी पेन ड्राइव को ओर भी सुरशित  पासवर्ड बना पाएंगे। आप अपनी पेन ड्राइव में इम्पोर्टेन्ट डाटा सुरक्षित रखते है। और आप कहते है की आपकी इम्पोर्टेन्ट जानकारी को कोई चोरी ना कर पाए तो इसके लिए आपको आपने कंप्यूटर में उपस्थित BITLOCKER प्रोग्राम का प्रयोग करना होगा जिसे आप बहुत आसानी से कर सकते है। 
1. सबसे पहले आप अपनी पेन ड्राइव को कंप्यूटर में कनेक्ट करके उसे पूरी तरह स्केन कर ले। 
2. फिर Right Click करके Turn on Bit locker ऑप्शन पर click करे। क्लिक करने के बाद एक विंडो खुलेगगा और विंडो खुलकर खुद ही बंद हो जायेगी। उसके बाद प्रोग्राम स्टार्ट होगा। 
3. अब आपको दो ऑप्शन मिलिगे जिसमे आपको पेन ड्राइव को लॉक करने के लिए कुछ ऑप्शन आयेगे।  इन ऑप्शन में से आपको Use a Password to Unlock the Drive पर क्लिक करना होगा। 
4. फिर पासवर्ड सेट करके Next पर टैप करे। इसके बाद विंडो ओपन होगी जिसमे Bit locker Recovery Key को Save कर लीजिये।
Pandrive
5. फिर आपसे दो जगह पूछी जायगी। जहाँ पर आपके इस Recovery Key को Save करना चाहते है। अब आपको जहाँ भी आपको अपनी Recovery Key सेव करनी है उसे सेलेक्ट करके सेव कर ले। ये Recovery key की आवश्यकता आपको तब होगी जब आप अपनी पेन ड्राइव का पासवर्ड भूल जायगे। 
6. फिर एक और विंडो ओपन होगी जिसमे आपको Next पर क्लिक करते रहना है जब तक की Start Encrypting ऑप्शन ना आ जाये। 
7. Eneryption ख़तम होने के बाद आपने पेन ड्राइव को कंप्यूटर से डिसकनेक्ट कर दे और फिर पेन ड्राइव को दोबारा कनेक्ट करे अब आपको पेन ड्राइव पासवर्ड माँगेगी। इस पासवर्ड में आप वो पासवर्ड इनपुट करे जो आपने सेट किया है। पासवर्ड इनपुट करने के बाद आपकी पेन ड्राइव ओपन हो जायगी।
इस तरह आप अपनी पेन ड्राइव में पासवर्ड सेट करके पानी इम्पोर्टेन्ट जानकारी सुरक्षित रख रखते है।
अगर हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप संतुस्ट है तो क्रप्या हमारे ब्लॉग को SUBSCRIBE करे ओर हमारे ब्लॉग को अपने दोस्तों में शेयर करे !

पैन कार्ड आधार लिंक विडियो देखे  

No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad