कैंसर से लेकर लीवर तक, हर बीमारी का इलाज है यह आयुर्वेदिक चाय - HK Dream Po!nt

Welcome

WELCOME TO HK DREAM POINT - (पैन कार्ड सेंटर खोलने के लिए संपर्क करे 7070383567) अगर जिंदगी में सुकून चाहते हो तो लोगो की बातो को दिल से लगाना छोर दो।..जिंदगी आसान नहीं होती, इसे आसान बनाना पड़ता है…! कुछ ‘अंदाज’ से, कुछ ‘नजर अंदाज ‘से……! .. यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा | हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतजार करो धूप में तो काँच के टुकड़े भी चमकने लगते हैं..***सफलता कदम चूमती रहे, खुशी आसपास घूमती रहे, यश इतना फैले की कस्तूरी शर्मा जाए, लक्ष्मी की कृपा इतनी हो की बालाजी भी देखते रह जाए.

Post Top Ad

कैंसर से लेकर लीवर तक, हर बीमारी का इलाज है यह आयुर्वेदिक चाय


कैंसर से लेकर लीवर तक, हर बीमारी का इलाज है यह आयुर्वेदिक चाय

गर्मियों और बरसात का मौसम शुरू होते ही लोगों को कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इसी वजह से इस मौसम में हैल्थ की केयर करना बहुत जरूरी है। अगर इन दिनों में अाप अपना सही से ख्याल नहीं रखते तो पेट और हार्ट से संबंधित कई समस्याएं हो सकती है। इन परेशानियों से बचने के लिए पुदिने की चाय पीनी बहुत ही फायदेमंद है। एेसे में आज हम आपको स्पेअरमिंट टी के बारे में बताएंगे जो आपके लिए बहुत हैल्पफूल है। 


क्या है स्पेअरमिंट टी ?

स्पेअरमिंट एक तरह का पुदीना ही है। मगर यह पहाड़ों में पाया जाता है। इसकी पैदाइश मूलरूप से यूरोप में हुई थी। पर अपने गुणों की बदौलत आज इसे संसारभर के लोग पी रहे हैं। इसको पीने के कई फायदे होते हैं। आज हम आपको स्पेअरमिंट टी पीने के फायदे बताएंगे।  

1. इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत होना
जो लोग अक्सर बीमार रहते हैं उनके स्पेअरमिंट टी पीनी बहुत फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले पौषक तत्व रोग प्रतिरोधक क्षमताको बढ़ाने में सहायक होता है। इसके साथ ही रोजाना 1 कप स्पेअरमिंट टी पीने से पाचन तंत्र, यूरिन से होने वाली जलन और सांस संबंधित स
मस्याओं से राहत मिलती है। 

2. पीसीओएस में हैल्पफूल 
शरीर और चेहरे पर अत्यधिक बालों का होना, यौन इच्छा में अचानक कमी, युवावस्था या प्रजनन की उम्र के दौरान अनियमित मासिक धर्म का होना, शादीशुदा महिलाओं में बांझपन या गर्भ न ठहरना जैसे लक्षण दिखाई दें तो ये पीसीओएस के लक्षण हैं। इस बीमारी से बचने के लिए रोजाना 1 कप स्पेअरमिंट टी पीएं। 

3. ऑस्टियोआर्थराइटिस को करें कम
PunjabKesari
स्पेअरमिंट टी में एंटी ऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो सूजन को कम करने का काम करता है। अगर आपको ऑस्टियोआर्थराइटिस की समस्या है तो इस टी को पीना शुरू करें। इसको पीने से कुछ ही दिनों में जोड़ों में होने वाले दर्द से राहत मिलेगी। 

4. पेट की समस्याओं को करे दूर
यह टी हमारे पाचन तंत्र को मजबूत करती है। इसके साथ यह पेट में बनने वाली गैस और दर्द से भी राहत मिलती है। इसके अलावा स्पेअरमिंट टी पाचन क्रिया को सुधरता है और भोजन को पचाने में भी मदद करता है।

5. सांसों की बदबू मिटाएं
बार-बार ब्रश करने के बाद भी सांसों से बदबू आने लगती है। एेसा सल्फाइड और अमाइन के कारण होता है। स्पेअरमिंट टी के गुण सांसों की बदबू पैदा करने वाले पदार्थों को बढ़ने से रोकता है। अपनी डाइट में इस चाय को शामिल करने से सांसों की बदबू मिटाने लगती है। 

6. फंगल इंफैक्शन रोके
स्पेअरमिंट टी एंटी-फंगल गुण होते हैं फंगल इंफैक्शन से लड़ने में सहायक है। रोजाना 1 कप यह टी पीने से पाचन तंत्र मजबूत होने के साथ ही फंगल इंफैक्शन होने का भी खतरा कम रहता है। 

7. तनाव से राहत दिलाएं 
प्राकृतिक एंटी-स्पास्मोडिक गुण है जो तनाव से राहत देने के लिए अच्छा होता है। इसके प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण ब्लड प्रेशर और शरीर के तापमान को कम करने में मदद करते हैं और आपको आराम देते हैं।

8. लीवर रखें स्वस्थ
PunjabKesari
एक रिसर्च में पाया गया है कि स्पेअरमिंट टी पीने से लीवर मजबूत होता है। अगर आपको भी लीवर से संबंधित कोई समस्या है तो इस चाय को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें। 

9. कैंसर से बचाव
फ्री रेडिकल को सेलुलर ब्रेकडाउन का प्राथमिक कारण माना जाता है जो पुरानी बीमारियों के कारण होता है। कैंसर भी इसी वजह से होता है। एक शोध में पाया गया है कि स्पेअरमिंट टी में एंटीऑक्सिडेंट गुण पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल को खत्म करते हैं। कैंसर से बचाव के लिए रोजाना यह चाय पीएं।

10. त्वचा की जलन कम करता है
अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा संवेदनशील है तो उसमें जलन और एलर्जी हो जाती है तो एक कप पुदीना की चाय बहुत ज्यादा लाभदायक सिद्ध होगी। यह चकत्ते, जलन, कीड़े के काटने, खुजली और त्वचा में सूजन जैसी त्वचा समस्याओं का इलाज करने में भी सहायक है।

No comments:

Post a Comment

Thanks

Post Top Ad